गलती

A Mistake

एक खुशहाल जंगल था, जहाँ पेड़ आपस मे बातें करते थे | कुछ पेड़ जानवरों का उनके नीचे गंदा करना पसंद नहीं करते थे,इसलिए डरावनी आवाज़ें निकालकर उन्होंने जानवरों को भगा दिया | अफसोस की बात यह थी कि, कोई जानवर वापस नहीं आया और पूरा जंगल शांत हो गया |कुछ दिनों बाद एक आदमी कुल्हाड़ी के साथ आया |पेड़ों को अपनी गलती का एहसास हुआ कि, जानवरों को भगाकर गलत किया |कहानी हमें सब के प्रति दयालु होने का भाव सिखाती है |

Login to Read Now