बाबर को मिला सबक
Babar Learns a Lesson
एक बार,बाबर नामक एक शरारती लड़का था। उसे दूसरे लोगों और जानवरों को चिढ़ाने मे बहुत आनंद आता था,उसे लगता था ये मजेदार है। एक दिन,जब वह स्कूल से घर लौट रहा था,उसने एक छोटे कुत्ते को देखा। उसकी बड़ी बहन की चेतावनी के बावजूद वो उस कुत्ते पर पत्थर फेंकने लगा। इससे वह कुत्ता क्रोधित हो गया और उसने बाबर पर हमला करके उसे काट लिया। आइए जुड़िए इस कहानी से और जानिए कि क्या बाबर इस घटना के बाद कोई सबक सीखता है या नहीं!