चिड़िया की बच्ची और पतंग
                                 Baby Sparrow and the Kite
                              
                              एक चिड़िया की बच्ची,जिसे पतंग चाहिए थी,उसे उसकी उपाय कुशल माँ से एक प्रेम से बनाई हुई पतंग मिलती है। प्याज के छिलके,मकड़ी के सूत,नारियल के पेड़ की पत्तियां और गोंद से उसकी माँ एक विशेष पतंग बनाती है जिससे उसको बहुत प्रसन्नता होती है। आइए इस सुंदर-सी कहानी के साथ जुड़ते है।
 
                                 




