बड़े हृदयवाला कौआ
Big Hearted Crow
जुड़िए दयालु कौए की उदारता और मित्रता की कहानी से। एक तूफ़ानी रात मे कौए का घोंसला नष्ट हो जाता है और वह अपनी पड़ोसी गौरैया से मदद माँगने जाता है। आश्चर्य की बात है कि गौरैया उसे मदद करने से मना कर देती है। इस हृदयस्पर्शी कहानी से पता कीजिए बाँटने और मदद करने का जादू।