माँ की बात सुनो
Listen to Mother
एक बार की बात है, एक छोटा-सा चूजा अंडे से बाहर आया। वह रोज अपनी माँ से ढ़ेर सारे प्रश्न पूछता था। उसकी माँ प्रेम से उसके सारे प्रश्नों के जवाब देती थी और उसे दुनिया के बारे में सीखने में मदद करती थी। जब वो चूजा बड़ा हुआ, उसने कई दोस्त बनाए और उनके साथ खेलता था। एक दिन उसे एक दयालु बिल्ली मिली किंतु उसे अपने माँ के करीब रहना याद था। आइए जुड़िए उस नन्हे-से चूजे के साथ, उसके सरल और आनंदमय सफर में जहां वह कई दोस्त बनाता, ढेरों प्रश्न पूछता और बहुत मजे करता था।