शरारती कौवा
Naughty Crow
एक शरारती कौवा सारा दिन पानी में खेलता और उसे बर्बाद करता। नन्हे कौवे को माँ ने समझाया कि पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए। बाद में,जब नन्हा कौवा थक गया और उसको प्यास लगी थी,तब दादी ने उस कौवे को पानी बचाने का महत्व समझाया और उसे पीने के लिए पानी दिया। फिर वो नन्हा कौवा अपना सबक सीख लेता है और पानी को बरबाद करना बंद कर देता है।