तितली रानी
The Butterfly
बिन्दु को सब्जियाँ नहीं पसंद थी,लेकिन उसकी माँ उसे यह दिखाकर कि एक कीट रंगीन तितली में कैसे बदलता है उसको पौष्टिक खाने का महत्व सिखाती है। बिन्दु तब से खुशी-खुशी सब्जियाँ खाना शुरू कर देती है। आइए बिन्दु से उसके सफर में जुड़िए और जानिए निसर्ग के अजूबे और सेहतमंद आदतों के बारे में।