छोटा मेघ
The Little Rain Cloud
एक चंचल बादल बरसना भूल जाता है जिसके कारण अकाल पड़ जाता है। जब उसको याद आता है,तब वह बरसता है और निसर्ग में फिर से खुशहाली आ जाती है। सूरज भी फिर से आ जाता है,और फिर से एक नया चक्र शुरू होता है। आइए जुड़िए बारिश के इस बादल से जो उसके जीवन में आनंद और खुशहाली लाता है।