संगीत प्रेमी गधा
The musical donkey
एक वन मे,एक बड़ा-सा गधा था जिसका नाम प्रीग था,वह एक धोबी के लिए काम करता था और उसने एक सियार से दोस्ती की थी। हर रात वे दोनों साथ में,चोरी-से ककड़ी के खेत में जाते थे। एक रात,उस गधे का गाने का मन कर रहा था। सियार की चेतावनी के बाद भी और यह जानते हुए भी कि वे इस खेत में चोरों की तरह घुसे है,उस गधे ने सियार की सलाह को न मानते हुए गाना गाया। जुड़िए प्रीग से और खोजिए की कैसे उस रात को सियार की सलाह न मानने की वजह से प्रीग को बुरा परिणाम मिला।