घमण्ड की कीमत
                                 The Price for Pride
                              
                              मिलिये एक व्यापारी से जिसके पास एक घोडा और एक गधा था। वो दोनों जानवरों के ऊपर माल लाद देता था और उसको गाँव में बेचा करता था। व्यापारी गधे पर ज्यादा माल लादता था और घोड़े पर कम। व्यापारी के इस अनुचित बर्ताव ने घोड़े को घमंडी बना दिया था। एक दिन,गधा बीमार पड़ गया। क्योंकि गधा अच्छी तरह से ठीक नहीं हुआ था,इसके कारण वह घोड़े जितना तेज नहीं चल पा रहा था और हाँफ रहा था। स्वार्थी घोडा गधे का सहयोग नहीं करता है जिस वजह से गधा सड़क पर गिर जाता है। पता कीजिए की आगे इस कहानी में घमंडी घोड़े और बेचारे गधे के साथ क्या होता है।
 
                                 




