चूहा और टिड्डा
The Rat and The Grasshopper
जुड़िए एक चूहे से जो गेहूं के खेत में रहता है। वह असमंजस में पड़ जाता है जब एक टिड्डा आकर उसका अनाज खाने लगता है। जैसे-जैसे उनके झगड़े बढ़ते जाते हैं वे एक-दूसरे से बदला लेने की गलती करते हैं। इस कहानी में बदले के परिणामों तथा दयालुता व सहयोग के महत्व को जानिए। 'द रैट, द ग्रासहॉपर और द कैट' हमें याद दिलाता है कि सामंजस्यपूर्ण तरीके से काम करना लड़ने से सदा बेहतर होता है।