गौरैया और उसके चूज़े
The Sparrow and her Babies
एक बार की बात है,एक चिड़िया अपने चूजों के साथ धान के खेत में एक छोटे-से पेड़ पर रहती थी। जब भी वह बाहर दाने इकट्ठा करने जाती थी,वह अपने चूजों को किसान और उसके बेटों के बीच होनेवाली बात-चीत सुनने के लिए कहती थी। किसान फसल की कटाई करने वाला है,यह बात उन चूजों ने सुन ली। यह बात उन चूजों ने अपनी माँ को बताई। जुड़िए इस चिड़िया की कहानी से,जो अपने बच्चों को होने वाली फसल कटाई से बचाने की योजना बनाती है |