कमज़ोर और ताकतवर
The Strong and the Weak
यह कहानी दो ताकतवर बैल, गंगू और हीरा की है| जो ताकतवर होने के साथ ही अहंकारी और उद्दंड भी है| उनके आपसी विवाद का भुगतान कमजोर मेंढकों को चुकाना पड़ा,और बूढ़े मेंढक की अक्लमंदी,दूरदृष्टि और नम्रता ने कुछ मेंढकों की जान बचाई| इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि व्यर्थ के संघर्ष मे न केवल इसमे शामिल लोगों को बल्कि उसके आसपास के लोगों को भी पीड़ा पहुँचती है।