मूर्ख कौआ
The Stupid Crow
यह कहानी एक मूर्ख कौए की है, जो की हंस के सफेद रंग को देखकर प्रभावित हो गया था और वह हंस के जैसा दिखना चाहता था| हंस को पानी मे देखकर उसने सोचा कि,हंस हमेशा पानी मे रहता है इसलिए उसका रंग सफेद है| कौए ने भी अपना ज्यादा समय पानी मे बिताने का निश्चय किया| क्या कौआ हंस की तरह सफेद रंग का हो जाएगा? यह जानने के लिए कहानी को पूरा पढ़िए|