सफेद हंस
The White Swan
एक समय की बात है,एक आलसी और धनी व्यक्ति था जिसका नाम धर्मदत्त था। उसके आलस्य के कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसे धंधे में नुकसान होने लगा। उसके एक दोस्त ने उसे बताया कि एक सफेद हंस को देखने से वह फिर से स्वस्थ हो जाएगा। अगले दिन,धर्मदत्त उस हंस की तलाश में निकाला,लेकिन इसके बजाय,उसने अपने खेत में समस्या देखीं। मजदूर आलसी थे और उसका चरवाहा दूध चुरा रहा था। धर्मदत्त ने तय किया कि सुबह जल्दी उठेगा और कड़ी मेहनत करेगा। जल्द ही,उसके स्वास्थ में सुधार आया,और उसके खेत भी अच्छे होने लगे। धर्मदत्त के साथ जुड़िए और पता कीजिए कि उसे सफेद हंस मिला या नहीं।