समझदार बेटी
The Wise Daughter
आइए शुरु करते है एक गरीब मछुआरे और उसकी बेटी का एक मजेदार सफर। एक बार,एक बूढ़े आदमी ने एक अमीर महाजन से कर्ज लिया था। दुर्भाग्यवश,वह गरीब आदमी उस कर्ज को समय पर ना चुका पाया। उसके पास कुछ अमूल्य वस्तु भी नहीं थी कि वो उस अमीर महाजन को दे दें। उस दुष्ट अमीर ने बूढ़े आदमी को कर्ज चुकाने कहाँ या बदले मे अपनी बेटी का हाथ देने को कहाँ। लेकिन,बूढ़े आदमी को यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं था। अमीर महाजन ने सार्वजनिक सुनवाई रखने का निर्णय लिया। आइए जुड़िए इस समझदार लड़की से और जानिए की कैसे वो इस समस्या से बाहर आती है।