दो तोते
Two Parrots
आइए शुरू कीजिए एक व्यापारी और दो भिन्न तोतों का सफर। एक बार,एक व्यापारी दूसरे शहर मे जाने के लिए सफर कर रहा था। रास्ते मे,वह पेड़ के नीचे बैठ गया,जहाँ उसे एक घमंडी तोता मिला। तोते के अनुचित व्यवहार से तंग आकर,वो व्यापारी दूसरे पेड़ के नीचे बैठ गया। दूसरे पेड़ पर बैठा हुआ तोता बड़ा ही स्नेहशील स्वभाव का था और उसने उसका बड़े ही अच्छे तरीके से स्वागत किया,जिससे वह व्यापारी चकित हो गया। वो जिज्ञासु व्यापारी दोनों तोतों के भिन्न स्वभाव से अचंभित हो गया। आइए जुड़िए इस कहानी से और जानिए की इन दोनों तोतों के भिन्न स्वभाव के पीछे क्या राज है।