बिल्ली को घंटी कौन बाँधेगा?

Who will Bell the Cat?

मिलिये चूहों के एक समूह से जो कि एक बड़ी मोटी बिल्ली को मात देने के लिए एक रोमांचक यात्रा पर निकलते हैं। हर रात,चूहे बचा हुआ भोजन खाते थे। शरारती चूहों से परेशान होकर,घर के मालिक ने एक मोटी बिल्ली लाई,चूहों से छुटकारा पाने के लिए। चूहों ने बिल्ली के गले में घंटी बाँधने की योजना बनाई ताकि जैसे ही बिल्ली आये तो उनको आवाज आ जाये और वह समय पर छुप जाए। साहसिक कार्य में जुड़िए और पता कीजिए कौनसा बहादुर चूहा यह चुनौतीपूर्ण कार्य करेगा।

Login to Read Now