शेर की गुफा में सियार का बच्चा
                                 A Jackal Cub in a Lion's Den
                              
                              एक जंगल के मध्य में,एक छोटा-सा सियार अकेला पड़ गया था तब एक दयालु शेर उसे अपनी गुफ़ा मे ले गया। शेरनी और उसके बच्चों के साथ बड़े होने के कारण,उस सियार को ये बात बिल्कुल पता नहीं थी कि वह उनके जैसा नहीं है। एक दिन,उस सियार की असली पहचान की सच्चाई बाहर आ गई,और उसको अपने असली घर की सच्चाई जानने के सफर पर ले गई। आइए इस घने-से जंगल में इस सियार की कहानी से जुड़िए।
 
                                 




