जानवरों का विद्यालय
Animal School
एक समय की बात है, जंगल में रहने वाले जानवरों ने एक नए विद्यालय के बारे में सुना। बतख,गिलहरी,खरगोश और बिल्ली को नई चीजें सीखनी थी। उन्होंने विद्यालय में दाखिला लिया परंतु वह अच्छा नहीं गया। बुद्धिमान बंदर ने उनसे कहा की वे जिस चीज में अच्छे हैं उनसे खुश रहें। उन्होंने विद्यालय छोड़ दिया और वह अपनी कला से खुश रहने लगे।