पापी
The Sinner
एक समय की बात है,चार मित्र बहुत ही मूसलाधार बारिश में फँस जाते है। वह भाग कर एक पुराने मंदिर में चले गए,बारिश और तेज होने लगी। उन्होंने सोचा कि उनमें से कोई एक पापी है जो निसर्ग को क्रोधित कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक भोला-भाला व्यक्ति यह गलतियाँ कर रहा है,तो वो ही पापी है। वो भोला-भाला इंसान अपने दोस्तों को दुखी नहीं करना चाहता था इसलिए वह मंदिर छोड़कर चला गया। लेकिन इस कहानी में एक अनपेक्षित मोड़ आता है जो कि उस व्यक्ति की जान बचा लेता है। जुड़िए कहानी से और असली दोषी को ढूँढिए।