नन्ही गिलहरी का रोमांच
Baby Squirrel’s Adventure
आइए एक नन्हे-से गिलहरी के रोमांचक सफर पर जुड़िए। वो सब कुछ जानने के लिए बड़ा जिज्ञासु था। एक दिन,यह देखने की कोशिश करते समय कि मर्तबान में क्या है,वह फिसलकर उस मर्तबान में गिर जाता है। वह बाहर आने की बहुत कोशिश करता है लेकिन असफल रहता है। आइए कहानी से जुड़िए और पता कीजिए कि क्या नन्हा गिलहरी बाहर आ पाता है या अंदर ही रह जाता है।