सहज बुद्धि उत्तम है
Common Sense is better
एक बार, एक नगर में चार दोस्त रहते थे। उनमें से तीन दोस्त पढे-लिखे थे लेकिन चौथा दोस्त उनके जितना पढ़ा-लिखा नहीं था। एक दिन जंगल में,उन्हे हड्डियों का ढेर मिला,तब वे लोग अपनी कला का प्रदर्शन करने लगे। पहले दो मित्र कंकाल,मांस और चमड़ा बनाने में सफल हुए लेकिन तीसरे मित्र ने उसे जीवित करने का आग्रह किया। चौथे दोस्त ने उन्हे सूचित किया कि यह कंकाल शेर जैसा दिख रहा है परंतु बाकी तीन दोस्त फिर भी आगे बढ़ गए। आइए इस कहानी से जुड़िए और खोजिए कि कैसे अनपेक्षित मोड़ इन चार दोस्तों की जिंदगी बदल देती है।