योग्यता
Eligibility
बैतलपुर नामक गाँव में,एक मुनि ने अपनी संपत्ति को किसी को भी देने की पेशकश की जो अपने निस्वार्थ कर्मों को सिद्ध कर सके। गाँववाले झोपड़ी की ओर भीड़ मचाने लगे,अपने अपने नेक कार्यों का बखान करते हुए परंतु मुनि को संतुष्टि नहीं मिली। जैसे ही शाम ढली,एक श्रीनाथ नामक एक थका हुआ युवक आया। उसने बताया कि कैसे उसने थके हुए गाँववालों के पास घड़ा न होने की आवश्यकता को पहचानते हुए,गाँववालों को पानी पिलाने में पूरा दिन बिताया। श्रीनाथ की अच्छाई की यात्रा में जुड़िए।