मूर्ख गधा
The Unwise Donkey
यह कहानी एक आलसी गधे और एक नमक व्यापारी के बारे में है। एक बार व्यापारी ने नमक खरीदकर गधे की पीठ पर लाद दिया और लौटते समय उन्हें एक नदी पार करनी पड़ी। अचानक गधा लड़खड़ाकर नदी में गिर गया और जब वह बाहर निकलता है तो पाता है कि उसका भार कम हो गया। यह जानकर गधा अपने बोझ को कम करने के लिए हर बार जानबूझकर नदी में गिर जाता है। जैसे ही व्यापारी को गधे की चालाकी समझ आयी, उसने कपास खरीदकर गधे की पीठ पर लाद दिया। पुनः गधे ने वही तरक़ीब अपनाया, लेकिन इस बार उसका बोझ कम होने के बजाय बढ़ गया। यह कहानी सिखाती है कि आलसी होना एक बुरी बात है।