मूर्ख बिल्लियाँ और चतुर चूहा
Foolish Cats and Clever Mouse
आइए शुर करें दो मूर्ख बिल्लियों और एक बुद्धिमान चूहे की मजेदार कहानी। एक दिन,दो बिल्लियों ने एक चूहे को देखा और उसे पकड़ लिया। फिर दोनों बिल्लियाँ इस बात पर झगड़ने लगी कि चूहे को कौन खाएगा। जल्द ही,चूहे ने इस मौके का फायदा उठाया और दोनों बिल्लियों को बेवकूफ बनाकर उनमें प्रतियोगिता करा दी। आइए जुड़िए इन दोनों बिल्लियों और चूहे से और जानिए आगे क्या होता है।