केशव और ऋषि
Keshav and the Sage
एक अँधेरी और घनी रात में केशव नामक एक गरीब आदमी अपनी बैलगाड़ी के साथ कीचड़ में फस गया। निराश होकर,वो मदद के लिए प्रार्थना कर रहा था। एक समझदार तपस्वी जो उसके पास से गुजर रहा था उसने उसको यह सलाह दी कि मदद की माँग करने के बजाए उसे खुद कोशिश करनी चाहिए। केशव ने उस तपस्वी की सलाह मान ली। आइए जुड़िए केशव की कहानी से और जानिए कि क्या वो इस मुसीबत से बाहर निकल पाएगा।