चूहे और नेवले
Rats and Mongoose
एक पुराने घर मे चूहे और नेवले रहते थे, दोनों के बीच हमेशा लड़ाई होती थी और चूहों को हार का सामना करना पड़ता था | परेशान चूहों ने एक सभा बुलाई नेताओ को चुनने का निर्णय लिया, ताकि उनकी किस्मत बदल सके | जो जीते और नेता बने वे दर्जी के पास गए और उन्होंने सैनिकों जैसे एक समान दिखनेवाले कपड़े बनवाए | अपने नए कपड़ों को पहनकर उन्होंने नेवलों के विरुद्ध युद्ध करने की योजना बनाई | कहानी से जुड़िए और पता कीजिए क्या उनकी बहादुरी उन्हे जीत दिलाएगी या फिर वे नेवलों से हार जायेंगे |