भालू की गुफा

The Bear’s Cave

एक बार की बात है, एक भालू के पास एक सुंदर गुफ़ा थी। वह गुफ़ा एक शेर को चाहिए थी इसलिए उसने भालू से वह गुफ़ा ले ली। निराश होकर भालू एक चतुर लोमड़ी के पास मदद माँगने गया। लोमड़ी ने भालू को एक बोरी दी जिसमे बहुत सारी गुस्सेवाली मधुमक्खियाँ थी। भालू ने वह बोरी गुफ़ा में रख दी, और जब शेर ने उसे खोला, तब मधुमक्खियों ने उसपर हमला कर दिया। भालू को उसकी गुफ़ा वापस मिल गई उस चतुर लोमड़ी की वजह से, और अंत में शेर ने एक अच्छा सबक सीख लिए।

Login to Read Now