दुर्भाग्य मछुआ
The Fisherman’s Bad Luck
एक गाँव मे एक लालची मछुवारे गोपी का एक दिन पूरा दुर्भाग्यपूर्ण था | उसने पकड़ी हुई सारी मछलियाँ अपने पास रख लीं, रास्ते मे लौटते समय उसे एक चालाक लोमड़ी मिली जो कि मरने का नाटक कर रही थी | मूर्ख गोपी यह देखकर खुश हुआ और सोचने लगा आज मेरी किस्मत ना कि, मछली के बारे मे अच्छी है, बल्कि मूल्यवान लोमड़ी के बारे मे भी अच्छी है | लोमड़ी की अपनी स्वयं की एक आश्चर्ययजनक योजना थी | क्या अनचाहा मोड गाँव के मेले में गोपी का इंतजार कर रहा है ? मछुवारे ने क्या सबक सीखा अपने लालच से यह कहानी को पढ़कर पता कीजिए!