चापलूसी
The Flattery
राधेश्याम को अच्छा लगता था जब लोग उसकी तारीफ करते थे। एक चंदन नामक चतुर व्यक्ति ने इस चीज का फायदा उठाते हुए उसके साथ छल किया। उसने उसे एक मुर्गा और एक भेड़ दिया, यह कहकर की राधेश्याम के नाम से वह सौभाग्य लेकर आये हैं। परंतु,जब चंदन राधेश्याम के नाम से शर्त हार जाता है, तब राधेश्याम सबक सिखाता है। उसने चंदन को ५००० सोने के सिक्के दिए और चापलूसी न पसंद करने का फैसला लिया। आगे क्या होगा? कहानी पढ़कर पता कीजिए।