सारस का बड़प्पन
The Crane's Nobility
एक बार जंगल में, एक सारस पक्षी को दर्दनाक फोड़ा हो गया, और उस फोड़े का इलाज बंदर के पास था, किंतु उसने इलाज के लिए तीन अमरूद के फल माँगे | उन फलों को पाने में सारस पक्षी असमर्थ था, तभी उसकी मदद एक दयालु तोते ने की | बाद मे जब बंदर के पैर मे काँटा चुभ गया, तब उसे सारस की सहायता की जरूरत पड़ी | क्या बंदर को सहायता मिलेगी ? चलिए कहानी पढ़ते है और देखते है कि बंदर के साथ क्या हुआ और सही मायने मे सहयोग का अर्थ क्या है !