चार गुडियाँ

The Four Dolls

अर्जुन कुमार को ऋषि विष्णु शर्मा द्वारा चार गुड़ियाँ तोहफे में दी गई थी। वो गुड़ियाँ उसे जानकारियों से कैसे व्यवहार करना है इसके कई तरीके सिखाती है। कुछ भूल जाती हैं,कुछ सबको सब कुछ बता देती हैं, कुछ जानकारी को केवल अपने तक सीमित रखती हैं और सबसे उत्तम,जैसे चौथी गुड़िया,सुनती है,अच्छी बातों को बाँटती है और रहस्यों को अपने पास ही सुरक्षित रखती है। आइए जुड़िए अर्जुन कुमार से उसके इस सफर में जहाँ वह इन चार गुड़ियों से बुद्धिमत्ता से सुनना,अच्छी बातें बाँटना और रहस्यों को अपने तक रखना सीखता है।

Login to Read Now