सफेद कौआ
The White Crow
एक सफ़ेद कौआ हिमालय पर्वत से उड़कर एक जंगल में गया,जो की काले कौओं से भरा हुआ था। दुख की बात है कि,काले कौओं को वह नहीं चाहिए था। परंतु सफ़ेद कौए ने उनके बच्चों को खतरे से बचाया जब साँप आया। काले कौओं ने सबक सीखा और बहादुर सफ़ेद कौए के साथ दोस्त बन गए। सफ़ेद कौए के साहसिक कार्य से जुड़ें उसके नए दोस्तों के साथ।