नेवले और साँप
Mongooses and Snakes
बहुत समय पहले की बात है जब साँप के पास चलने के लिए चार पैर हुआ करते थे जिससे वह आसानी से बड़े पेड़ों और ऊँची जगहों पर चढ़ सके, जबकि नेवलों के पास पैर नहीं होते थे वह जमीन पर रेंगते थे| शुरू से ही नेवला और साँप एकदूसरे के क्रूर शत्रु थे और हमेशा लड़ते रहते थे| तो चलिए कहानी की गहराई मे उतरते है और पता करते है कि किस तरह साँप ने अपने पैरों को गँवा दिया और नेवले को वो पैर मिल गए?