विचित्र चिकित्सा
Strange Treatment
बहुत समय पहले, सुवर्नवाती नामक राज्य में राजा बिन्दुसार का राज था। बहुत ही कम उम्र में राजा के बाल झड़ने लगे थे। जल्द ही,वे गंजे हो गए। अपनी इस परिस्तिथि की वजह से राजा निराश हो गए थे। राजा ने घोषणा की कि जो भी उनके गंजेपन का इलाज कर पाएगा उसको एक लाख स्वर्ण मुद्राएँ मिलेंगी,एक दिन,एक बूढ़ा आदमी राजा के पास आया और राजा को औषधि की एक बोतल दी। आइए जुड़िए राजा और बूढ़े आदमी से और जानिए की वह औषधि राजा के गंजेपन का इलाज कैसे करती है।