गधा और लोमड़ी
The Donkey and the Fox
एक जंगल मे एक गधा रहता था। उसी जंगल मे एक लोमड़ी भी रहती थी| लोमड़ी बहुत आलसी थी उसने गधे को खाने की योजना बनाई| एक दिन भरी दोपहर मे गधा घास चर रहा था तभी उसने देखा कि लोमड़ी लँगड़ा रही थी| गधे ने दया दिखलाई और लोमड़ी के पास उसकी मदद के लिए पहुँच गया| जल्द ही गधे को महसूस हुआ कि उसने अपने आपको खतरे मे डाल लिया है| कहानी से जुड़िए और पता कीजिए क्या गधा लोमड़ी से अपनी जान बचा पाएगा|